Posts

Showing posts from March, 2020

Happy 10th anniversary

Image
मिलना हमारा,  बात कुछ अजीब सी थी सारी कारस्तानी नसीब की ही थी जो मिलता किसी मोड़ पर, ऐसा रास्ता न था अपना आज इतने दिनों पर भी सब लगता है जैसे एक सपना  मिलना - बिछड़ना, फिर मिल कर बिछड़ना, थी अपनी दास्तान जब हम साथ होते थे तो लगता था कि मुट्ठी में है सारा जहान और जब थे दूरी के दिन, ज़िन्दगी में  तब भी कोई कमी तो न थी पर जो बाँधे दिलों को खुशी से, वो डोर रेशमी भी तो न थी ऐसा नहीं है कि हमेशा मुहब्बत थी, प्यार था हमारा रिश्ता है दोस्ती का, तू मेरा सबसे अच्छा यार था न जाने कब ये दोस्ती एक आदत में बदल गई  अपनी खुशी के सामान को मिल गयी एक शक्ल नई अब तो तेरे बिन ज़िन्दगी कैसे चलेगी, जब भी ये सोचता हूँ नहीं लगे हुये घावों को भी घबराता हुआ सा नोंचता हूँ  फिर याद आता है कि हुये साथ हम, बीते साल कई लेकिन लगता है कि अपनी मुहब्बत अभी भी है जैसे  बिल्कुल नई 

Time Out

Image
Time out: what is it really, sometimes I wonder! Is it a way to bring people closer or render them asunder. In sports, I understand, it is used to strategize the team approach In relationships though, does it lead to some resolution or to much reproach? With whom does one need a time out, what do you think? Who gave this idea anyway, you, a friend or the shrink? We are partners for God's sake, in a long lasting relation. We are not seated for a business deal on a table of negotiation. Does the heart get really fonder in the absence of communication? Or it builds a thicker wall and shores up mutual recrimination? How does one solve a situation without talking? That silence can solve all issues in a partnership is shocking! Maybe time out can prevent a bit of heartbreak By avoiding saying things that can not be taken back. Though, how long can we save the peace through the time out Till the next "time out" are you sure ...

bhajan

शिव मेरे आराध्य हैं उनका नित मैं भजन करूँ जब भी देखूँ जहाँ भी देखूँ उनका ही दर्शन करूंँ  डमरू की डम डम ध्वनि से जाग उठा सारा जगत मैं भी घंटा नाद कर के आपका अभिनन्दन करूँ सिर पर धारे गंगा जी की निर्मल शीतल धारा मैं भी दूधाभिषेक से आपका वन्दन करूँ विष को रखें अपने गले में जय हो स्वामी नीलकण्ठ बेल और धतूरे से अब मैं पूजन करूँ पार्वती पति हे सदाशिव रखें हम पर सदा कृपा ॐ नमः शिवाय की माला का मैं नित गठन करूँ