Posts

Showing posts from May, 2023

shivratri 2023

शिवरात्रि यूँ तो हर महीने ही आती है पर आज की रात महाशिवरात्रि है आज कुछ ऐसा संयोग है गगन में कि भक्त गण सब रहते हैं मगन से  है ना कोई भांग ना ही कोई नशा भोले बाबा की भक्ति के सिवा  भजन, कीर्तन, मन्त्रों का जाप करें  हवन, पूजन, जैसे चाहें अर्चना आप करें  माता पार्वती शिव जी की शक्ति हैं माता पार्वती शिव जी की प्रीति है  अपर्णा ने किया अपार तप व त्याग  तभी तो मिला उन्हें अखंड सुहाग  गौरी शंकर का रूप धर कर भगवान  समस्त संसार को देते हैं गृहस्थी का ज्ञान परस्पर आदर व व्यक्तिगत सीमा का रहे ध्यान  यूं ही प्रेम से जीवन व्यतीत करें, होगा कल्याण 

घुटन

Image
एक अजब घुटन सी होती है, आजकल अपनों के बीच भी मायूसी सी छा जाती है, आजकल सपनों के बीच भी न जाने कैसी कैफ़ियत से जूझ रहा है ये दिल बेचारा तारीख़ तो बदलती है पर हालत नहीं बदलती महीनों के बीच भी  बस इक सुकून ही तो ढूँढती है मेरी रूह दर ब दर- मिल जाता है कोई हमदम, कोई हमराज़, कोई हमसफ़र कुछ देर को ही सही, दिल के बोझ में उतार चढ़ाव तो आता है,  अलबत्ता सुकून की तलाश मुल्तवी हो जाती है इस कदर जब तन्हाई के बादल घेर लेतें हैं मुझे फिर कभी दुबारा   सुकून की तलाश में निकल चलती हूँ मैं फिर से मेरे यारा यूँ कि सुकून या साथ, कुछ तो मिल सकता है इस राह में  वर्ना तो फक्त़ मायूसी है अपनी और है अपना घुटन का दायरा  Image credit : https://images.app.goo.gl/1SGwaKGE5fUgnvvR6