shivratri 2023

शिवरात्रि यूँ तो हर महीने ही आती है
पर आज की रात महाशिवरात्रि है
आज कुछ ऐसा संयोग है गगन में
कि भक्त गण सब रहते हैं मगन से 
है ना कोई भांग ना ही कोई नशा
भोले बाबा की भक्ति के सिवा 
भजन, कीर्तन, मन्त्रों का जाप करें 
हवन, पूजन, जैसे चाहें अर्चना आप करें 

माता पार्वती शिव जी की शक्ति हैं
माता पार्वती शिव जी की प्रीति है 
अपर्णा ने किया अपार तप व त्याग 
तभी तो मिला उन्हें अखंड सुहाग 
गौरी शंकर का रूप धर कर भगवान 
समस्त संसार को देते हैं गृहस्थी का ज्ञान
परस्पर आदर व व्यक्तिगत सीमा का रहे ध्यान 
यूं ही प्रेम से जीवन व्यतीत करें, होगा कल्याण 


Comments

Popular posts from this blog

What's in a married maiden's name?

For Kashvi, the bright one in our home. My daughter

kyun