kab tak
कब तक, कब तक तुम्हारी अच्छी नीयत की दुहाई देकर तुम्हारे तीखी जुबान की सफाई देती रहूँगी
कब तक "मेरा भला चाहते हो" कह कह कर खुद को समझाती रहूँगी
"दिल के अच्छे हो" तो बातें इतनी नुकीली सुइयों जैसी क्यूँ चुभती हैं
कब तक खामोशी के धागे से इस रिश्ते की रफू कराती रहूँगी
जुबां तक आते आते तुम्हारी अच्छाई कड़वे लफ़्ज़ों में तबदील kyun हो गई
सिर्फ सीरत की याद के सहारे कब तक तुमसे पहली सी मुहब्बत निभाती रहूँगी
अरे छुरी भी एक बार में एक ही को घायल करती है par बोली एक बार में कई
तीखे लफ़्ज़ों के वार पर कब तक मीठी यादों की मरहम लगाती रहूँगी
ऐसी कौन सी क़यामत टूट पडी है जो कि यूँ नाराज हुए फिर रहे हो जग से
तुम्हारी उम्मीदों के सामने कब तक अपनी कोशिशों से इम्तिहान दिलवाती रहूँगी
अपनी फ़िकर की आढ़ में मुझे कितने ही ताने दे डालते हो
kab tak manaoon खुद को कि तुम वक्त की तरह बदलोगे और इसी उम्मीद पर मैं वफा निभाती रहूँगी
Comments
Post a Comment