Posts

safar

कितना आसान सफर तय किया था हमने अंधेरे में आरजू थी पर यकीन नहीं था, तुम होगे साथ सवेरे मैं  कितनी सारी बातें की थी, अब तो कुछ याद नहीं  एक गुनगुनी गुदगुदाहट के अलावा बाकी कोई ज़ज्बात नहीं मजबूत सहारा मालूम देते थे तुम गर मैं कभी गिर जो जाती  आज भी तेरे वजूद से मैं हौसला हूँ पा जाती  तुम्हारी गैर हाज़िर बाहों ने मुझे कितना सम्भाला है  सालों से नहीं मिली तुमसे पर तुम्हारा अंदाज देखा भाला है क्या आज भी तुम को मेरी याद आती है  सोचती हूँ मैं ये ही जब भी रात आती है 

kyun

जुदा जुदा से क्यूँ रहते हो  कड़वा कड़वा क्यूँ कहते हो  दुःख से घायल हो जाती हूँ मैं  जब गुस्से से दिलों को ढहते हो क्यूँ इतना मुझसे झगड़ते हो बात बात पर ऐसे लड़ते हो थक रहे हो तुम समझती हूँ मैं  झुंझलाहट में ही बिगड़ते हो  प्यार हम से बेइंतहा करते हो नाराज़गी से ही बयां करते हो कभी तो चिड़चिड़ी होती हूँ मैं तुम मुझसे ज्यादा हद करते हो एक ही मंज़िल है ना हमारी एक ही ज़िंदगी है ना हमारी  नदी के उस पार ही दिखती हूँ मैं  पर एक ही नाव है ना हमारी

kab tak

कब तक, कब तक तुम्हारी अच्छी नीयत की दुहाई देकर तुम्हारे तीखी जुबान की सफाई देती रहूँगी कब तक "मेरा भला चाहते हो" कह कह कर खुद को समझाती रहूँगी "दिल के अच्छे हो" तो बातें इतनी नुकीली सुइयों जैसी क्यूँ चुभती हैं  कब तक खामोशी के धागे से इस रिश्ते की रफू कराती रहूँगी  जुबां तक आते आते तुम्हारी अच्छाई कड़वे लफ़्ज़ों में तबदील kyun हो गई सिर्फ सीरत की याद के सहारे कब तक तुमसे पहली सी मुहब्बत निभाती रहूँगी  अरे छुरी भी एक बार में एक ही को घायल करती है par बोली एक बार में कई  तीखे लफ़्ज़ों के वार पर कब तक मीठी यादों की मरहम लगाती रहूँगी  ऐसी कौन सी क़यामत टूट पडी है जो कि यूँ नाराज हुए फिर रहे हो जग से  तुम्हारी उम्मीदों के सामने कब तक अपनी कोशिशों से इम्तिहान दिलवाती रहूँगी  अपनी फ़िकर की आढ़ में मुझे कितने ही ताने दे डालते हो  kab tak manaoon खुद को कि तुम वक्त की तरह बदलोगे और इसी उम्मीद पर मैं वफा निभाती रहूँगी 

purple rain

Purple Rain A deluge of laughter, a drizzle of pain Everything gets washed out, in the Purple Rain! A tired mind, a sigh of strain What all comes together in the Purple Rain!  A comic quirk, a bubble of laughter All dance together in the Purple Rain!  A little bit  of you and a little bit of me Merge and submerge into the waters of the Purple Rain!

मोड़

एक मुड़ती हुई सड़क थी, किनारे एक पेड़ था,  फैला हुआ समंदर, किनारे रेत का ढेर था,  मैं भी थी वहीँ कहीं, किसी टेहनी पर चींटी सी -  या लहरों सी खेलती हुई, या सब मेरे ख्वाबों का खेल था!  सोचती हूं कि उस मोड़ के आगे क्या और दुनिया बाकी है?  फिर याद आता है कि ये पेड़, ये समंदर, सभी तो मेरे साथी हैं,  क्या करूँ हिम्मत कुछ नया ढूँढने की, मोड़ से आगे बढ़ने की?  या रोक लूँ यहीं खुद को, मेरी उम्र के लिए यही काफी हैं!  रुई से बादल तो इशारा कर रहे हैं कि हिम्मत करो, आगे बढ़ो!  पुराने आराम की आदत है तुम्हें, पर नए हालातों से मत डरो! कुछ दिन बीतते ही नए दोस्त बना लोगे तुम, फिर वही आराम पा लोगे तुम, आसमाँ को देखते रहना, ये हर मोड़ पर मिलेगा, बस तुम आगे बढ़ो!

woh

किसी और का नहीं अपना है वो एक सुन्दर सा मेरा सपना है वो  मेरे तरीके से प्यार निभाता है वो  जो सोचती हूँ मैं, कर जाता है वो  किसी और को देखे तक न वो सिवा मेरे कुछ और सोचे तक न वो  इसीलिए किसी और का नहीं, अपना है वो  एक सुन्दर सा मेरा सपना है वो फूल और तोहफों के ढेर लगा दे वो  जो मांगू मैं, तुरंत मुझे दिला दे वो  जैसे मैं चाहूँ वैसे मुझे प्यार करे वो सब कुछ अपना मुझपर निसार करे वो  इसीलिए किसी और का नहीं, अपना है वो  एक सुन्दर सा मेरा सपना है वो फ़िल्मों के हीरो को भी हरा दे वो  हाथ में चाँद, माँग में तारे सजा दे वो  मेरे लिए पूरी दुनिया से लड़ जाता वो  अरे मेरे लिए क्या कुछ नहीं कर जाता वो  इसीलिए किसी और का नहीं, अपना है वो  एक सुन्दर सा मेरा सपना है वो   रोज की भाग दौड़ से हट के मिलता है वो  मेरे सिवा किसी को भी नहीं दिखता है वो  असल ज़िंदगी में क्या होता है वो?  शायद सपनों ही में मिलता है वो  इसीलिए किसी और का नहीं, अपना है वो  एक सुन्दर सा मेरा सपना है वो

भजन

लाज रखो गिरिधारी मेरी लाज रखो गिरिधारी  जो मैं किसी से कह ना पाऊँ  तुमसे वो मैं कैसे छुपाऊँ मैं कैसी दुखियारी मेरी लाज रखो गिरिधारी पीड़ा ये कैसे सह जाऊँ अपनी व्यथा क्या मैं पी जाऊँ कहो ना मदन मुरारी मेरी लाज रखो गिरिधारी बड़े सब ही मौन खड़े हैं  साथी सब ही मुहँ फेरे हैं  बस तुम हो आस हमारी मेरी लाज रखो गिरिधारी दुष्टों को अब दण्डित कर दो  इनके मान को खण्डित कर दो  सुन लो अरज हमारी मेरी लाज रखो गिरिधारी नित दिन तेरा भजन करूँगी कैसे मिलूँ ये मनन करूँगी  ऊँची है तेरी अटारी मेरी लाज रखो गिरिधारी द्वार तुम्हारे आन पड़ी हूँ  हाथ जोड़े देखो खड़ी हूँ  देर न कर बनवारी मेरी लाज रखो गिरिधारी