पापा आपकी याद में

In the memory of my father... Forever miss you

महीने सालों में बदलते जाएंगे
तुम्हारे जाने का दुःख हम कैसे सह पाएंगे
तुम ठीक हो या नहीं कैसे जाने
पर तुम बिन हम ठीक हैं, ऐसा कहते जाएंगे

फासला ए जिंदगी तो तय हो जाएगा
ना जाने कितने मकाम आयेंगे जाएंगे
पर आप के पास सा आराम ओ सुकून
हम ढूँढ कर भी कहीं नहीं पाएंगे

कितने ही लोग हैं हमारे आसपास
कुछ जाने कुछ अनजाने
जो आप ही सी मुहब्बत करना चाहते है
पर क्या हम उनको यह मौका दे पाएंगे

Comments

Popular posts from this blog

woh

कुछ देर

मोड़