Maha ShivRatri 2020

हर हर महादेव! 

शिव मेरे आराध्य हैं, उनका मैं नित भजन करूंँ।
जब भी देखूँ, जहाँ भी देखूँ, उनका ही दर्शन करूंँ।

आज उनकी शादी का दिन है, रात शिवरात्रि की
सब मगन होगें क्योंकि विजय हुयी है भक्ति की

पार्वती माँ ने लिया प्रण, छोड़ दिये सारे सुख भोग
हुयी समर्पित शिव प्रेम को, किया घोर तपस्या योग

विवश हुये भोलेनाथ देख ऐसी भक्ति को
संसार के स्वामी भी जान गये प्रेम की शक्ति को

पुरूष का प्रकृति से मिलन है, आह! कैसा सुन्दर क्षण
हर्षित हुआ सम्पूर्ण ब्रह्मांड और उसका हर कण कण

आपको बधाई इस सुन्दर अवसर की, पूरी हो आपकी मनोकामना
बनी रहे शिव-शक्ति में भक्ति और सौहार्द की भावना

Comments

  1. Beautiful .You are so talented .keep posting 😊👌.

    ReplyDelete
  2. Thank you so much.. Really appreciate all the encouragement

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

woh

कुछ देर

मोड़